विद्या भारती में प्रवेश का मतलब भारतीय संस्कृति से जुड़ना : रामलाल

Advertisements

विद्या भारती में प्रवेश का मतलब भारतीय संस्कृति से जुड़ना : रामलाल

फै़याज़ साग़री 

शाहजहाँपुर : हरि प्यारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विद्या भारती द्वारा संचालित एवं सीबीएसई से संबद्ध) का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश महाराज, विद्या भारती प्रदेश निरीक्षक प्रमोद वर्मा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष केसी मिश्र, सहकारिता विभाग मंत्री जेपीएस राठौर, युवा उद्यमी एवं समाजसेवी रोहित सिंघल के स्वागत सत्कार से हुआ।

Advertisements

 

 

 

विद्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानेश एवं रामलाल द्वारा फीता खोलकर एवं शिलालेख का अनावरण कर किया। तत्पश्चात् विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध समिति के सदस्य कमलेश द्विवेदी ने किया एवं विद्यालय की प्रस्तावना समिति के सदस्य रवि मिश्र ने प्रस्तुत की।

 

 

 

कार्यक्रम में अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसे देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि रामलाल ने अपने उदबोधन में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सांस्कृतिक विरासत एवं भूमिका से अवगत कराया। साथ ही बताया कि भारतीय समाज में युगों से चली आ रही जाति व्यवस्था एवं बुराइयों के अंत के लिए अच्छी शिक्षा एक मूलभूत आवश्यकता है जिसके लिए विद्याभारती के विद्यालय निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम आज कई वर्षों के सपनो को साकार रूप में इस विद्यालय को प्रारंभ किया जा रहा है।

 

 

 

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कहा कि पूरे देश में विद्या भारती द्वारा समाज हित के लिए तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारिक व आधुनिक शिक्षा युक्त विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, विद्या भारती के पूर्व छात्रों की चंद्रयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वृंदावन धाम से पधारे स्वामी ज्ञानेश ने अमर शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका का वर्णन किया तथा बताया कि विद्या भारती में प्रवेश के द्वारा बालकों में सांस्कृतिक पक्ष मजबूत होता है एवं परिवार में साथ बैठ कर भोजन करने, एक साथ पूजा पाठ करने से अपने परिवार एवम् संस्कृति से हमारा संबंध सुद्रण होता है। कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर एवं छात्र छात्राओं द्वारा योग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर किया गया।

 

 

 

 

विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं अभिभावको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग, प्रबंधक राकेश अग्रवाल, उप प्रबंधक कर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता एवं प्रबंध समिति के सदस्य देवनाथ गुप्ता, रामपाल सिंह व महेंद्र खंडेलवाल, सुमन चंद्र गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्यों सहित उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *