शादी का झांसा देकर एक साल तक नाबालिग यौन शोषण करने की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी का झांसा देकर एक साल तक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने तथा शादी की बात कहने पर घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर एक साल तक उसका यौन शोषण किया और उसकी पुत्री जब भी उससे शादी को कहती तो वह टालमटोल कर देता।
शिकायत में कहा गया है कि बीती एक जुलाई को एक खंडहर में उसने अपनी पुत्री और आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया था और तब उसकी पुत्री ने उसे पूरी बात बताई। सारी बात सुनकर जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसी दिन शाम 7 बजे आरोपी युवक के परिजन उसके घर मे घुस आए और उसके व उसके परिजनो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
पीड़िता का कहना है कि अगले दिन इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई जिसमें आरोपी पक्ष ने शादी से इंकार करते हुए उसे गांव छोड़कर चले जाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।