अपर नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया
फै़याज़ साग़री
शाहजहाँपुर : अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने न्यू सिटी ककरा स्थित निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य की धीमी गति पाई गई, जिस पर निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को तेज गति से कराया जाए।
कार्यालय भवन के अंदर बिल्डिंग के खुले स्थान पर जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जाल लगाए जाने के निर्देश दिए, जिससे किसी प्रकार की जन-हानि न हो। निर्माणाधीन भवन के एप्रोच मार्ग को बनाये जाने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया, जिससे आवागमन सुगम हो सके।
इसके उपरांत अपर नगर आयुक्त ने वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वर्किंग वूमेन हॉस्टल के निर्माण कार्य हेतु न्यू सिटी ककरा में उपयुक्त भूमि को देखा, सम्बंधित को भूमि का परीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता सिविल एस.के. अम्बेडकर, अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, स्थानिक अभियंता, सम्पत्ति विभाग टीम आदि लोग उपस्थित रहे।