दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

Advertisements

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : दो लाख रुपये की नकदी व एक प्लॉट की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर 4 महिलाओं सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर पट्टी जाट निवासी मोहम्मद इल्यास की पुत्री कोसर जंहा की शादी 29 मार्च 2015 को जनपद बिजनोर के ग्राम रेहड़ निवासी इसरार पुत्र इशाक के साथ हुई थी।

 

 

 

 

 

विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था लेकिन उसके पति इसरार,देवर फैजान,सास फरीदा,ननद इमराना,अमरीन, व शबनम,उससे दो लाख रुपये की नकदी व एक सौ गज का प्लॉट की मांग करते हुए लगातार उसका मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न कर रहे थे।

 

 

 

 

अक्सर उक्त लोग गाली गलौज करते और जान से मारने की धमकी देते रहते थे। आरोप ये भी है कि विवाहिता का देवर फैजान उसपर गंदी नजर रखता था और अश्लील हरकतें करता था। इसी से तंग आ कर 29 जून 2024 को वह अपने मायके आ गई थी।

 

 

 

 

 

 

बीती 6 जुलाई को उक्त सभी लोग उसके मायके में आ गए और अपनी मांग पूरी करने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे, इस दौरान उसके देवर ने बदनीयती से उसकी कोली भर ली। शोर मचाने पर विवाहिता की मां व भाई आ गए तो सभी लोग धमकी देते हुए वँहा से चले गए।कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *