हरिद्वार शराब कांड पर डीएम ने दी सफाई, अब मौत की वजह मानी ये
हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के मामले में आखिरकार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मान लिया है कि फूलगढ़ गांव में हुई मौतें शराब पीने से ही हुई है। शराब कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए हरिद्वार के डीएम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रथम दृष्टया शराब से मौतें नहीं होने की बात कही थी लेकिन 4 दिनों में मौत के आंकड़े बढ़ने के बाद स्थिति बदली है और कच्ची शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई है। बता दें कि 10 सितंबर को हरिद्वार के फूलगढ़ गांव में शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद लगातार ये मौत का आकंड़ा बढ़ रहा है और मरने वालों की संख्या 8 से अधिक हो गई है। लेकिन शराब कांड के बाद डीएम ने बयान जारी कर शराब पीने के कारण मौत न होने की बात कही थी। जिसपर अब जिलाधिकारी ने सफाई दी है। इसके साथ ही डीएम ने फूलगढ़ और शिवगढ़ गांवों का दौरा कर मृतकों के परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।