डायरिया पीड़ित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम का दौरा

Advertisements

 डायरिया पीड़ित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम का दौरा।

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा – ताड़ीखेत ब्लॉक के उपराडी गांव में उल्टी दस्त से सैकड़ों लोगों की तबियत खराब होने की शिकायत मिलने पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने भी ग्राम – उपराड़ी का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जाना।

Advertisements

 

 

दरअसल कल खबर मिली थी कि उपराड़ी में डायरिया का प्रकोप हुआ है, जिससे बहुत लोग बीमार हुए हैं। इसी बाबत तत्काल ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव व प्राथमिक विद्यालय उपराड़ी ,का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विद्यालय स्टॉफ को बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।

 

 

 

वहीं उपराड़ी गांव में भी घर-घर जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना व दवाइयां वितरित करीं। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने पेयजल के स्रोतों जांच कराने के लिए आदेश दिए एवं ताड़ीखेत विकासखंड के सभी जल स्रोतों की सफाई के लिए आदेशित भी किया।

ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत ने डॉक्टर्स, स्टॉफ व आशा कार्यकत्रियों की तारीफ़ की। कहा कि आप लोग बहुत तन्मयता से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

 

साथ में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अम्बा दत्त पंत, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि लाखन सिंह फरतियाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ० अंशुल सिरोही, डॉ० अदिति कटियार, योगेश पंत (B.P.M), तारा रावत (B.C.M), गीता जोशी (C.H.O), लीला आर्या (A.N.M.), डॉ० फरीदा, डॉ० गोपी (HDC Team, Delhi), आशा ममता बिष्ट, आशा मीना बिष्ट आदि रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *