पत्नी पर धर्म परिवर्तन कर नेका दबाव बनाये जाने की शिकायत पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी के 14 साल बाद पति के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की शिकायत पत्नी द्वारा कोतवाली पुलिस से किये जाने पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुपपुर टंडोला निवासी मनोज कुमारी पुत्री छत्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के आबिद पुत्र अब्दुल रहमान का उसके घर आना जाना था। आबिद ने उसके पिता को कुछ पैसा ब्याज पर दे रखा था और इसी पैसे के सिलसिले में वह अक्सर घर आता था।
इस बीच आबिद ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और 25 फरवरी 2010 मे बिना उसका धर्म परिवर्तन किए उसे मुरादाबाद ले जाकर उसके साथ निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसे एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम आरोपी ने अपने धर्म के अनुसार अलवीना रखा।कुछ सालों बाद आबिद उसे लेकर नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला में आकर रहने लगा।
आरोप है कि आबिद ने उसकी अश्लील वीडियो बना रखी है और उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हुए अक्सर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता है। पीड़िता का कहना है कि उक्त आरोपी उसे धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी देता है और उसे जाति सूचक शब्द कहता है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।