बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ा रहे नाबालिक को झेलना पड़ा रानीखेत पुलिस का भारी चालान
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार अल्मोड़ा पुलिस लगातार सघन वाहन चैकिंग अभियान चला रही है।किसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 2 लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। जिसमें एक मामला रानीखेत का है।
यहां नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/संरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मजखाली द्वारा मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इस दौरान स्कूटी सं0 UK01B 6319 स्कूटी को रोका गया, शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में पूछा गया तो चालक की उम्र 16 वर्ष 05 माह ज्ञात हुई। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व नाबालिग चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया।साथ ही अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।
साथ ही वही दूसरे मामले में लोधिया बैरियर पर हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहे वाहन चालक को शराब के नशे में 12 यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में नदी गाँव बागेश्वर निवासी बोलेरो चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया ।