रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के 26 वे दिन धरने में अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सैकड़ो की सँख्या में लोगो ने हस्ताक्षर कर संघर्ष समिति की मांगो का समर्थन किया। आदोलनकारियों ने सीवर लाइन की SIT जांच की मांग की है।
उनका कहना है कि बरसात की अभी शुरुआत हुई है 2 माह की बरसात अभी बची है,रानीधारा में लोगो के घरों में निरन्तर रूप से पानी आ रहा है कभी भी मकान टूट सकते है जिससे देखते हुए सँघर्ष समिति निरन्तर जिला प्रशासन को आग्रह कर रही है कि तत्काल बरसात के पानी को निकासी नाले की ओर मोड़ा जाएं ताकि रानीधारा वासी सुरक्षित महसूस करे।
रानीधारा में सीवर लाइन के निर्माण से टूट क्षतिग्रस्त हो चूंकि पेयजल लाइन से पछले 6 माह से लगातार पानी घरों की दीवारों से लीकेज हो रहा है,घरों की दीवारे इतना पानी पी चुकी है कि कभी भी मकान टूट सकते है,पेयजल लाइन को तत्काल दुरुस्त करने की जरूरत है।
धरने में धरने के सयोजक विनय किरौला,अध्यक्ष संघर्ष समिति दीप चन्द्र पाण्डे,भौतिकविद अरुण पंत, महासचिव मीनू पंत,उपाध्यक्ष माया बिष्ट,सचिव नीमा पंत,महिला अध्यक्ष कमला दरम्वाल,अर्चना पंत,चेतना पंत,ज्योति पाण्डे, मुन्नी बिष्ट,दीपा बिष्ट,हिमांशु बिष्ट,फैसल मालिक,गणेश सिंह,हंसी रावत,पी0एस0 रावत,गीता पंत,तनुजा पंत,मनीषा पंत,गीता पाण्डे,सुमित नज्जौन, पवन पंत,नीरजा चौहान,उमा पंत,भारती पांडे, तनुजा,एन0एस0नेगी,हरीश चंद्र जोशी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।