देहरादून में नकली शराब के अवैध गोदाम का हुआ भंडाफोड़, 150 पेटी शराब हुई बरामद
देहरादून में आबकारी विभाग के प्रवर्तन टीम ने कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत माजरी माफी इलाके में छापा मारा है। इस दौरान आबकारी विभाग ने नकली शराब से भरे एक बड़े अवैध गोदाम को पकड़ा है। इसके साथ ही विभाग ने 150 पेटी शराब भी पकड़ी है जिसकी कीमत 25 लाख से अधिक की बताई जा रही है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग को कार्रवाई के दौरान गोदाम से ऐसे रैपर भी बरामद हुए है जो पैकेजिंग के साथ ही बोतल पर लगाए जाते है। बता दें कि करीब 1 साल से माजरी माफी में ये गोदाम संचालित है। इस गोदाम में बाहर से अवैध रूप से नकली शराब लाकर वितरित करने का धंधा चलाया जा रहा है। इस सबके बीच हैरानी की बात ये है कि इतने लंबे समय से चलने वाले इस अवैध शराब के गोदाम की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी है।