मसूरी में पड़ा है 400 टन से अधिक कूड़ा, नगर पालिका अधिकारी नहीं ले रहे सुध
कहने को तो मसूरी अपनी बेपनाह खूबसूरती के लिए विश्वप्रसिद्ध है यही वजह है कि मसूरी का स्वच्छ वातावरण ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। तभी तो हर साल हजारों की संख्या में पयर्टक मसूरी का रूख करते है लेकिन अब इस पर्यटन नगरी को ग्रहण सा लग गया है और आलम ये है कि मसूरी में 1 य 2 नहीं बल्कि 450 टन कूड़ा इकट्ठा हो गया है। बता दें कि मसूरी के रिहाइश इलाके में नगर पालिका ने कूड़े कचरे आदि के लिए डंपिंग जोन बनाया हुआ है और आज कल इस आई डी एच बिल्डिंग के समीप स्थित कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़े के पहाड़ लगे है। करीब एक माह का एकत्रित कूड़ा यहां पड़ा हुआ है जिसके चलते महामारी का खतरा बढ़ गया है साथ ही आसपास रहने वाले लोगों का दुर्गंध के चलते जीना दूभर हो गया है।
पर्यटन नगरी मसूरी में प्रतिदिन 15 टन कूड़ा एकत्रित होता है जिसे प्रतिदिन देहरादून के शीशम बाड़ा डंपिंग जोन ले जाया जाता था लेकिन नगर निगम देहरादून द्वारा रोक लगाने के बाद से 1 महीने तक मसूरी के एकत्रित कूड़े को डंपिंग जोन में ही रखा गया है जिससे वहां पर कूड़े कचरे के अंबार से लग गए है। करीब साढ़े चार सौ से अधिक टन कूड़ा आज यहां पर पड़ा है लेकिन इसे वहां से हटाया नहीं गया है जिससे यहां पर रह रहे लोगों का रहना दूभर हो गया है। साथ ही महामारी का खतरा भी बढ़ रहा है और यहां रह रहे स्थानीय लोगों में बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। स्थिति ये है कि यहां से आने जाने वाले लोग भी दुर्गंध के कारण इस रास्ते से बचने का प्रयास कर रहे है। वहीं बात यदि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कि करें य नगर स्वास्थ्य अधिकारी की वे जल्द ही इस समस्या के निराकरण की बात कर रहे है साथ ही कूड़े के ऊपर ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाइयों आदि का छिड़काव कर अपना पल्ला झाड़ते दिखाई देते है।