अनियंत्रित कार खाई में गिरी महिला सहित चार घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : करनपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पँहुचकर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर108 एंबुलेंस से घायलो को उपचार के लिए सीएचसी डिलारी भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने घायलो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
शुक्रवार को दिल्ली से गड़ी नेगी आ रहे लोगो की कार अचानक करनपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार हरभजनसिंह, हरदीप सिंह गुरकेत सिंह,अमरजीत सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के पायलट सचिन ईएमटी प्रियांक ने उपचार के लिए सीएचसी डिलारी ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलो के हालात नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।