भर्ती घोटालों पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का यूटर्न, कहा-नहीं है सीबीआई जांच की जरूरत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कंडोलिया थीम पार्क का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सरकारी अमला भी व्यक्तिगत कार्यक्रम में आवभगत करने में जुटा हुआ दिखाई दिया। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वे गढ़वाल क्षेत्र के रात्रि प्रवास दौरे पर है और उनका ये दौरा गैर राजनीतिक है जिसे लोकसभा चुनाव से न जोड़ा जाए। उधर त्रिवेंद्र रावत ने भर्ती घोटाले पर कहा कि राज्य की एसटीएफ टीम बेहतर कार्य कर रही है कई दोषी अब तक पकड में आ चुके हैं ऐसे में राज्य की जांच एजेंसी पर अविश्वाश नहीं जताना चाहिए इसलिए सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनके द्वारा सीएम कार्यकाल में पौड़ी के लिए जो घोषणाएं हुई हैं उनको पूरा करने का विवेक वर्तमान सीएम और यहां के विधायक का है उन्हें उम्मीद है कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द पूरे हो जाएंगे। त्रिवेंद्र ने कहा कि अपने गढ़वाल भृमण पर उन्होंने यहां की प्रकृति और पर्यवारण संरक्षण की बारीकियों को करीब से जाना।