उधार के पैसे मांगने पर हुई मारपीट,5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उधार के पैसे मांगने पर महिला व उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के वार्ड नं 22 नई बस्ती निवासी अफसाना पत्नी यूसुफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने मोहल्ले के ही सद्दीक पुत्र अनवार को दस हज़ार रुपये उधार दे दिए थे। आरोप है कि रविवार की सुबह वह इन्ही पेसो को लेने उंसके घर जा रही थी।
लेकिन वह उसे रास्ते में ही मिल गया। महिला का कहना है कि उसने सद्दीक से अपने पैसे मांगे जिसपर वह गाली गलौज करने लगा और उसे उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। पीड़िता का कहना है कि वह अपने घर चली गई तो बाद में सद्दीक,व उसका पुत्र फरमान पुत्री शाइस्ता, पत्नी हुसनवी और असलम पुत्र अज्ञात उसके घर में आ घुसे और उसके ऊपर हासिये से वार कर दिया जिससे उसके हाथ मे गम्भीर चोट आई बाकी सभी हमलावरों ने उसपर डंडे व सरियों से मारपीट की।इस दौरान हमलावरों ने उसके पुत्र को भी मारापीटा और उसकी आंख में काट लिया। महिला का ये भी आरोप है।
कि आरोपी उसकी पुत्रियों पर भी गंदी नज़र रखते हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर घायलो का चिकित्सीय परीक्षण करा कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।