एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कृषि विज्ञान केंद्र, ठाकुरद्वारा, के तत्वावधान में सोमवार को निकटवर्ती ग्राम कमलापुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर हसन तनवीर द्वारा मेंथा की सकर(जड़) उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं धान में तना छेदक कीट की पहचान एवं उसकी रोकथाम के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 कृषकों ने प्रतिभाग किया जिसमें राकेश सिंह, यशराम शर्मा, रघुवीर सिंह, वेद प्रकाश, प्रिंस सिंह, आदि कृषक मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम के उपरांत कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार एवं डॉ हसन तनवीर ने कृषक के गन्ने के खेत पर भी भ्रमण कर गन्ने में लाल सड़न रोग को देख इसकी पहचान एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की गन्ने की बुवाई से पहले बीज का उपचार अवश्य करें एवम् उचित रसायनों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि सभी कृषक अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा से संपर्क कर सकते हैं।