जलालाबाद क्षेत्र के भैसटा कला शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर जलालाबाद : क्षेत्र के गांव से लेकर नगर तक शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा पाठ करने वालों की लाइन लगनी शुरू हो गई। उपवास रखने वाले लोग मंदिरों में पहुंचकर बम बम भोले के नारे लगाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।सावन मास के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु भोर से ही जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में पहुंचने लगे।
शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान पूजन अर्चन के बाद युवा बाबा भोलेनाथ के मंदिर जय कार्य लग रहे हैं। क्षेत्र के भैसटा कला, दियुरा टिकोला सहित सभी मंदिरों में पूजा पाठ का क्रम चल रहा है। लोग बेल पत्री भांग धतूरा फल फूल अर्पण कल जलाभिषेक कर रहे हैं।