प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों से कहा गया कि वे कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग न करें,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र, के तत्वावधान में नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम 20 कृषकों के लिए आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान खरीफ की फसल में मुख्य कीटो एवं रोगों का एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के बारे में कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार ने किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
धान एवम् गन्ने में लगने वाले कीटो एवं रोगों का लाइव डेमो द्वारा किसानों को दिखाया गया एवम् पहचान कराई, इनके प्रबंधन के लिए एकीकृत नाशी जीव के द्वारा यांत्रिक , जैविक नियंत्रण एवं उसके बाद रसायनों का प्रयोग करके इनका निदान कर सकते हैं। किसान भाइयों को सलाह दी गई कीटनाशकों का अंधाधुंध प्रयोग ना करें इसके प्रभाव से मानव जीवन के ऊपर दुष्प्रभाव दिखाई दे रहे हैं इसलिए आई. पी.एम.के माध्यम से कीटों एवम् रोग रोगों का प्रबंध कर सकते हैं जिसमें लाइट ट्रैप फिरोमेन ट्रैप , ट्राईकोकार्ड आदि का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद उचित रसायनो का प्रयोग करें। तीसरे दिन सब्जी सब्जी की फसल की फसल बागवानी आदि में लगने वाले कीट एवं रोगों की जानकारी भी दी गई ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी अधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम का समापन डॉक्टर हसन तनवीर ने किया। इस कार्यक्रम में अविनाश चौहान, डॉ राजेश कुमार, रणवीर, दिनेश कर्मचारी एवम् ओम प्रकाश ओम प्रकाश ब्रह्मपाल हिरदेश शोएब खान अमित कुमार आदि किसान मौजूद रहे।