विद्यालय में हुई चोरी के मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्कूल में हुई चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फ़ररखपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता रानी ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर विद्यायल में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की थी। बताया गया था कि 20 जुलाई की रात गांव के प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्कूल से दो गैस सिलेंडर, दो सीलिंग फैन,3 भगोने प्रेशर कुकर,बर्तन आदि अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना डायल112 पर तथा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की। शिकायत में मांग की गई है कि उक्त मामले की एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस मामले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।