गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उपभोक्ता वस्तुओं के वितरण के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट व गाली गलौज करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के बी 49 गांधीनगर निवासी गौरव रस्तोगी पुत्र प्रभात रस्तोगी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि वह तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं का वितरण करता है। 20 जुलाई को साढ़े चार बजे वह कमलापुरी पेट्रोल पंप पर अपने ड्राइवर व सप्लाई करने वाले लड़के के साथ पानी पीने के लिए रुका था।
तभी वँहा पर दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति आये और मेरे ड्राइवर अमित पुत्र आनन्द स्वरूप निवासी कुंदरकी और सप्लाई करने वाले गौरव पुत्र सुनील जोशी निवासी कटघर,जतिन पुत्र योगेश शर्मा से सप्लाई न करने की बात कहते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और मारपीटकर मौके से भाग गए।उक्त घटना वँहा लगे सी सी टी वी में कैद हो गई है। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात बाइक सवारो पर मुकदमा दर्ज किया है।