पुलिस कर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप
स्थान दिनेशपुर : दिनेशपुर थाना अंतर्गत जयनगर नंबर एक की एक महिला ने दिनेशपुर थाने पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिनेशपुर पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके घर पर घुसकर उन महिला के साथ छेड़खानी एवं पति के साथ मारपीट किया गया तो वही महिला की ननद ने कहां है।
कि उनका भाई शराबी है आए दिन उनके साथ शराब पीकर गाली गलौज मारपीट करता रहता है बीते बीते शुक्रवार की रात घटना है रात भर बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर बंधक बना लिया ननद महिला ने 112 के जरिए पुलिस को फोन कर पुलिस बुलाया इस बीच पुलिस कर्मियों के साथ हाथा पाई व गाली गलौज किया उन्होंने कहा पूरी मामला जमीनी विवाद का है।
कांग्रेस यूथ ग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर एवं किसान नेता शंकर नगर कोठी भी थाने में पहुंचकर थाना अध्यक्ष से कहां की आपके पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप है महिला के शरीर पर कार्रवाई करें नहीं तो हम उच्च अधिकारी से बात करेंगे या धरना प्रदर्शन करेंगे ।
इस पूरे मामले में संवाददाता ने पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेनी चाहिए परंतु पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।