9 अगस्त को उपजिलाधिकारी को अपना मांगपत्र सौंपेंगे किसान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता यू.पी. संयुक्त किसान मोर्चा कमेटी सदस्य कामरेड धर्मपाल सिंह ने की। इस दौरान वक्ताओं कामरेड शाकिर हुसैन तथा कामरेड कैलाश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकारों ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है किसानों द्वारा 13 महीने दिल्ली घेरने के बाद किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लिए थे।
तथा उस समय किसानों को केंद्र सरकार ने लिखित आश्वासन दिया था परंतु सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। किसान नेता प्रीतम सिंह संबोधित करते हुए बताया कि सरकारों से अपनी मांगे पूरी कराने के लिए गांव-गांव जाकर विचार गोष्ठी कर मजबूत जत्थे तैयार किए जाएं और सरकारों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए दिल्ली के आंदोलन की तर्ज पर मजबूर करना होगा। इस दौरान जिन मांगों पर जोर दिया गया उनमें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी2+50% पर सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए। किसान मजदूर के सभी कर्ज माफ किए जाएं। चुनावी वायदे के अनुसार न्यू को को व 300 यूनिट घरेलू खपत की बिजली मुफ्त दी जाए।पुलिस उत्पीड़न व रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और जनता से आव्हान किया गया कि 9 अगस्त दिन शुक्रवार को पुराने एसडीएम कोर्ट पर पहुंचे एवं एकत्र होकर अपनी जनसभा कर कमलापुरी चौराहे से शगुन तिराहा बुध बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। इस दौरान कामरेड वीर सिंह, हर स्वरूप सिंह, कामरेड जाबिर हुसैन, दयाराम साहनी, डॉ. सईद, सिद्दीकी, कल्लू हाजी, जगदीश सिंह पांडे, आदि मौजूद रहे।