घर मे घुसकर महिला व उसके विकलांग पुत्र के साथ की मारपीट,पीड़िता ने दी कोतवाली पुलिस को तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज़ लोभी दामाद द्वारा घर मे घुसकर मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी लौंगी कला निवासी प्रेमवती पत्नी जबर सिंह ने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 27जून 2007 को दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी पैरा की मिलक थाना मझौली जनपद मुरादाबाद के साथ की थी। पीड़िता का दामाद दिनेश कुमार शादी के बाद से ही पीड़िता व उसके परिवार वालों को परेशान करता रहता है आये दिन पीड़िता व उसके पति के खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र देता रहता है जिससे पीड़िता व उसका परिवार वाले थकहार कर अपने दामाद से फैसला कर लेते हैं। आरोप है
कि पीड़िता का दामाद फैसले में कई बार लाखों रुपए ले चुका है। आरोप है कि 17 जुलाई 2024 को पीड़िता का दामाद के घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगा पीड़िता द्वारा गाली देने से मना किया तो दिनेश ने अपने हाथ में लिये हेलमेट से पीड़िता के सर पर वार कर दिया जो दांतों पर लगा जिससे प्रार्थनी की चीख निकल गयी प्रार्थनी की चीख पुकार व शोर मचाने पर पीड़िता के विकलांग पुत्र रवि कुमार ने बीच बचाव का प्रयास किया तो दिनेश ने विकलांग की टांग में अपने हाथ में लिये डंडे से वार कर दिया जिसमे विकलांग रवि के टूटी हुई टांग में काफी चोट आयी है।
पीड़िता व उसके पुत्र के शोर मचाने पर मोहल्ले के काफी लोग आ गये और उपरोक्त व्यक्ति को ललकारा मोहल्ले के लोगों द्वारा ललकारने पर उपरोक्त दिनेश प्रार्थनी के घर से यह कहते हुए गया अगर तुने मुझे एक लाख रुपये नहीं दिये तो मैं तुझे व तेरे पति व लड़के रवि को जान से मार दूंगा साथ ही कानूनी कार्यवाही करने पर झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।