बीएसएफ महिला प्रहरी दल की माउंट मुकुट पर्वतारोहण अभियान के लिए हुई रवानगी

Advertisements

बीएसएफ महिला प्रहरी दल की माउंट मुकुट पर्वतारोहण अभियान के लिए हुई रवानगी

 

बी एस एफ का पहला महिला प्रहरी प्रवतारोही दल आज सुबह माउंट मुकुंट (23392 फीट ) के लिए रवाना हो गया है बीएसएफ एडवेंचर एंड एडवांस्ड प्रशिक्षण संस्था की कमांडेड महेश कुमार नेगी व कमान अधिकारी मनोज पेनुली के साथ भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रबंधक द्वारा दल को झंडा दिखाकर रवाना कर दिया गया है.

Advertisements

 

 

 

 

बता दे माउंट मुकुंद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है और इस दल में बीएसएफ की 12 महिला प्रहरी भाग ले रही है जिनका नेतृत्व महिला प्रहरी सरस्वती लामा कर रही है दल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के संदेश को प्रसारित करना है यह दल 19000 फीट से लेकर 23300 फीट की ऊंचाई वाले ऊंचे शिवरों से कचरा एकत्रित करके उसके उचित निपटारे के लिए सड़क तक लाएगा।

 

 

 

 

 

बता दे बीएसएफ के पर्वतारोहण का गौरवशाली इतिहास रहा है इस दल के पास एक पदम श्री और तीन राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी है। बीएसएफ दल ने वर्ष 2006 और 2018 में दो बार माउंट एवरेस्ट, 2008 में कंचनजंगा, 2021 में माउंट लोत्से, 2023 में माउंट मनास्लू के अलावा हिमालय की 45 अन्य चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *