महिला से मारपीट, अश्लील हरकतें, एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर महिला से मारपीट और अश्लील हरकतें करने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
नगर के वार्ड नं 22 निकट तिकोनिया चेक पोस्ट निवासी कुसुम रानी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती 8 अगस्त को वह अपने घर में अंदर कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी। तभी ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी रामसिंह उर्फ पप्पु पुत्र गेंदा सिंह गाली गलौज करते हुए घर में आ घुसा और कहने लगा कि तेरा आदमी कंहा है। पीड़िता का कहना है।
कि गाली गलौज करते हुए उसने कहा कि जो मुकदमा मैंने तुमपर कर रखा है उसमें रज़ामंदी देनी है या नहीं, तब पीड़िता ने कहा कि तुमने हमारी एक दुकान हड़प रखी है और हमपर ही मुकदमा कर रखा है और आएदिन हमे ही धमकाते हो। इतना सुनते ही रामसिंह आग बबूला हो गया और गाली देते हुए बदनीयती से महिला का दुपट्टा खींच लिया।
महिला का कहना है कि उस वक्त बच्चे स्कूल में गए हुए थे और उसके पति दवाई लेने के लिए गए थे। उंसके शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए और आरोपी उसे धमकी देते हुए मौके से चला गया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।