खनन माफियाओं के बाद अब लकड़ी तस्करों पर वन विभाग का शिंजा
रामनगर में स्थित तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर में अवैध खनन ओर अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में आता है। लेकिन कुछ समय से तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने अवैध खनन माफियाओं ओर लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने की जो कबायद शुरू की है।
उससे खनन माफियाओं से लेकर लकड़ी तस्करों के हौसले पस्त हो गए है ताजा मामला तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज रामनगर का है जब लड़की तस्कर स्कोर्पियो में खैर के 18 नग लेकर जा रहे थे तभी प्रकाश चंद आर्य के निर्देशन में बनी टीम जिसकी कमान रेंजर जितेन्द्र प्रसाद डिमरी के हाथ मे थी वन विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो को धर दबोचा तस्कर भागने में कामयाब रहे।
स्कोर्पियो वन विभाग की अभिरक्षा में ले लिया है और तस्करों की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है वन विभाग की टीम में श्री मोहन सिंह वन दरोगा, मोहमद इमरान वन दरोगा, तारिक हमीद वन दरोगा , संजीव कुमार वन आरक्षी , दीपक, गुलशेर ,कारण दैनिक श्रमिक आदि शामिल थे।
