गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिय में हुआ “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया गया है। हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगो मे देश के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा।
देश के समस्त राज्यों से लेकर जिले स्तर पर स्वतंत्र सप्ताह के दौरान तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और तिरंगा अभियान जैसे अनेक देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
मंगलवार को गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में भी ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ सविता पांडे ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए, छात्र-छात्राओं के साथ भव्य रैली में अपना योगदान प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मोनिका टम्टा ने रैली के दौरान तिरंगे के महत्व पर अपने विचार छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये ।
साथ ही डॉक्टर प्रभाकर त्यागी एवं महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापक,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अंशुमान साह के साथ साथ समस्त कर्मचारी और छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।