रंजिशन दामाद को मारपीट कर किया घायल, ससुर व साले पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जनपद मुरादाबाद के थाना मंझोला क्षेत्र के ग्राम मौजा पैरा की मिलक शाहपुर तिगरी निवासी दिनेश पुत्र रामभरोसे का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोंगी कला निवासी जबर सिंह की पुत्री पुष्पा के साथ 27 जून.2008 को हुआ था।
शिकायत में कहा गया है कि पत्नी के बीच मधुर सम्बन्ध है वर्ष 2010 में दिनेश के ससुर जबर सिहं पुत्र रामलाल आदि से अपनी उधारी का पैसा मांगने की वावत मुकदमें बाज़ी हो गयी थी जिसमें फैसला भी हो चुका है परन्तु ससुर उससे से दिली रंजिश मानते चले आ रहे है दिनांक 16 जुलाई .2024 को पति पत्नी में आपसी मनमुटाव हो गया था उसके पश्चात पति अपने काम पर चला गया और उसकी पत्नी पुष्पा भी अपनी डयूटी पर चली गयी।
रात्रि के समय करीब 10 बजे घर पर आया तो पुषा घर पर नहीं थी प्रार्थी ने इधर-उधर फोन करके सम्पर्क किया परन्तु पुष्पा का कही भी पता नहीं चल पा रहा था प्रार्थी की पत्नी का इस तरह से गायब हाने से मानसिक पीडा में आ गया उसने रात्रि 3.15 बजे अन्तिम बार अपने साले की पत्नी को फोन किया तब उन्होने बताया कि पुष्पा यहाँ पर आ गयी है और इस समय सो रही है प्रार्थी अपने घर से सुबह 4.30 बजे उठकर समय करीब 6.20 बजे अपनी ससुराल ग्राम लौंगी कलाँ पहुँच गया। उसने घर में सो रही अपनी पत्नी को जगाया। तभी उसके ससुर जबर सिहं पुत्र रामलाल पुरानी रंजिश को मानते हुए आग बबूला हो गयें और बदले की भावना से अपने हाथ मे भारी डंडा लेकर जान से मारने की नियत से गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए उसके सिर में मारा जिसे उसने अपने हाथ पर रोक लिया। इस प्रहार से मन नहीं भरा तो उन्होने मेरे मुहं पर घूसा मारा जिससे मेरे आगे के दो दांत टूट गये ।
जब वह दर्द से चीखने लगा तब उसकी पत्नी पुष्पा व सास ने वामुश्किल बचाया वरना जान से मार देते।आरोप है कि उसके साले रवि पुत्र जबर सिहं ने भी उस को धक्के देते हुए गन्दी गन्दी गालियों देते हुए घर से भगा दिया और धमकी दी कि आईन्दा इधर आया तो जान से मार देंगे। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ससुर जबर सिंह व साले रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।