Krishna Janmashtami 2024 पर आध्या गुप्ता के दुवारा दर्शन कार्यक्रम
अज़हर मलिक
संस्कार भारती की बहुप्रतीक्षित श्री कृष्ण रूप सज्जा एक बार फिर 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को रामनगर में .. आध्या गुप्ता के दुवारा एक दर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे उनका विशेष सहयोग बसुरी बाधक गायत्री रिखाडी ( पुत्री श्री विनीत रिखाडी जी की बेटी है ) रही, आध्या गुप्ता अपनी पहचान अलग अलग डांस स्टाइल करके बना चुकी हैं
और साथ ही साथ अपने शहर में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है तो वो अपना समय जरूर देती हैं आध्या गुप्ता को संस्कार भारती दुआरा श्री कृष्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिला तब उन्होंने गायत्री रिखाड़ी जो बसुरी बाधक है उनके साथ जुगल बंदी करके सबका मन मोह लिया,अब ये रामनगर के पहले एस्से बच्चे है जो एक बसुरी बजाता है और दूसरा उसी धुन में नृत्ये करता है जिसको इन्होनें राधा कृष्ण के रूप में प्रस्तुत किया है और जिसकी कोरियोग्राफी भी आध्या गुप्ता ने ही की थी और आगे भी हम इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।