प्रशिक्षण के दौरान दी गई कुष्ठ रोगियों की पहचान की जानकारी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कुष्ठ रोगी खोजी अभियान दूसरे दिन का अर्द्ध दिवसीय आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता प्रशिक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल की अध्यक्षता में एनएमए मोहम्मद्दीन ने टीमों को प्रशिक्षण के दौरान कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी कि कुष्ठ की पहचान कैसे करें और इसके लक्षण क्या हैं।
साथ ही बताया कि अभियान में टीमें घर घर जाकर कुष्ठ रोगी खोजेंगी एवं महिला की जांच महिला एवं पुरुष की जांच पुरुष कार्यकर्ता करेंगे तथा संदिग्ध को निकटतम अस्पताल भेजा जाए जिससे उसकी जांच के पश्चात एमडीटी से ईलाज शुरू कर उसको विकृति से बचाया जा सके।
पीएमडब्लू कुलवंत सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग छूने से, साथ रहने से नहीं फैलता है, अरूण कुमार ने बताया कि आज सीएचसी ठाकुरद्वारा पर 3 बैच 115 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान ब्लॉक लेखा प्रबंधक आशु गुप्ता, अजय कुमार, फैमिली वेलफेयर काउंसलर सरोज कुमार, स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।