रेप पीड़िता नर्स के गांव पँहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष,
यकीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुष्कर्म पीड़िता नर्स के परिवार जनों से मिलने भारतीय जनता पार्टी जिला मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष आकाश पाल पीड़िता के गांव में पहुंचे जिला अध्यक्ष ने पीड़िता के पिता से मिलकर पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
दुष्कर्म पीड़िता को सहायता दिलाने हेतु जिला अध्यक्ष ने मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज सिंह तथा एसडीएम ठाकुरद्वारा मनी अरोड़ा से फोन पर वार्ता की जिलाधिकारी तथा एसडीएम ने अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया कि कानूनी कार्यवाही की जा रही है दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर शाहनवाज की संपत्ति तथा भूमि की जांच की जा रही है।
जिला अध्यक्ष के साथ नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, दीपक गोस्वामी, संभल से लोकसभा प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी, नवीन चौधरी, नगर पंचायत महमूदपुर माफी के अध्यक्ष मंगल सिंह, नागेंद्र लांबा, विधानसभा ठाकुरद्वारा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, मुकेश चौधरी, ग्राम के प्रधान पति बलवंत सिंह, पूर्व प्रधान पति कुलदीप सिंह चौहान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।