माईथान गैरसैंण में लोक सांस्कृतिक महासंगम जन्माष्टमी महाकौथिक की धूम

Advertisements

माईथान गैरसैंण में लोक सांस्कृतिक महासंगम जन्माष्टमी महाकौथिक की धूम

रिपोर्ट ललित बिष्ट

गैरसेंण : माईथान सेवा समिति द्वारा 5 दिवसीय पर्यटन स्वरोजगार एवं लोक सांस्कृतिक महासंगम जन्माष्टमी महाकौथिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया था।

Advertisements

 

 

इस अवसर पर माईथान सेवा समिति द्वारा बताया गया कि इस मेले में प्रतिदिन अलग अलग तरह के सांस्कृतिक एवम लोक कला से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनमें कलश यात्रा एवं पारंपरिक लोक झाँकियां ,पौराणिक पाँडव नृत्य प्रस्तुति ,विद्यालय एवं मंगलदलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये जा रहे है । साथ ही क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए माईथान रत्न से भी सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही पारंपरिक परिधान (फैशन) शो तथा जिला सूचना विभाग सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।

 

साथ ही महिलाओं एवं युवाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पारंपरिक व्यंजन रस्याण प्रतियोगिता ,महिला रस्सी कस्सी प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिताएँ कुर्सी दौड़, बौरा दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़ । युवा दिलों की धड़कन स्टार कलाकार रोहित चौहान व टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति भी दी गई है।

 

इसके साथ ही लोक कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया जिसमें लोक गायिका खुशी जोशी, लच्छू पहाड़ी व टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी ।तो वहीं लोक कलाकार श्वेता माहरा व टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।देर शाम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भजन संध्या एवं रात्रि जागरण भी आयोजित किया जा रहा है।मेले के समापन पर पौराणिक पाण्डव नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति लोगों के लिए भावनात्मक रूप से आकर्षण का केंद्र है।

 

 

 

 

प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार दिनेश आर्य, आरती खत्री व टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ग्वाल बाल प्रतियोगिता एवंप्रसिद्ध दही हाँडी प्रतियोगिता के साथ ही मेले का समापन किया जाएगा।इस अवसर पर मेला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समिति अध्यक्ष विरेंद्र सिंहसदस्य संजय सिंह ,बलदेव सिंह, पुष्पराज सिंह नेगी,अनिल सिंह ,सुरेंद्र बिष्ट,जय सिंह नेगी,कमल सिंह ने अपना विशिष्ठ सहयोग किया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *