पैसे के लेनदेन को लेकर व्रद्ध की मारपीट कर हत्या, दो नामजद तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पैसे के लेनदेन में अधेड़ को मारपीट कर उसकी हत्या करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम ढक्का नगल्या मझरा लक्ष्मी नगर निवासी मंजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पिता राजपाल सिंह (50)पुत्र प्रभु राज मिस्त्री का काम करते थे।मेरे पिता के पैसे का लेनदेन ब्रह्म सिंह पुत्र अज्ञात निवासी जाफराबाद थाना रेहड़ जनपद बिजनोर तथा उमेश पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कनकपुर पीपली थाना ठाकुरद्वारा से चल रहा था। शिकायत में कहा गया है कि 27 अगस्त को उसके मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारा पिता हमारे पैसे नहीं दे रहा है अब इससे हम अपने तरीके से पैसे लेंगे। फोन पर उसके पिता से भी बात कराई गई जिसपर उंसके पिता ने बताया कि ये लोग उसे बहुत मार रहे हैं और वह इस समय रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर है।इसके बाद जसपुर के सरकारी अस्पताल से फोन आया कि उसके पिता मृत अवस्था में जसपुर अस्पताल में है।
शिकायत में कहा गया है कि उक्त आरोपियो ने ही अपने साथियों के साथ मारपीटकर उसके पिता की हत्या की है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पी एम को भिजवा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।