लोकसभा चुनावों के बाद बढ़े अपराधों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लोकसभा चुनावों के बाद व्यापारियों के साथ लूट की बढ़ती घटनाओं तथा महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस डी एम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार को सौंप कर सम्बंधित विभागों की ज़िम्मेदारी तय करने की मांग की है।
गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद से व्यापारियों के साथ लूट, उन्हें प्रताड़ित करने, जघनन्य हत्याओं तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में व्रद्धि हुई है और महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है।
सरकारी विभागों में बिना सुविधा शुल्क लोगो का काम नही हो रहा है और न ही लोगो की समस्याओं का समाधान हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि समस्याओं के समाधान के लिए विभागों की ज़िम्मेदारी और निस्तारण के लिए समय सीमा तय की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति धरातल पर कंही भी नज़र नहीं आ रही है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में संजीव सिंघल, सादिक सिद्दीकी, मौलाना अब्दुल रहमान, अबरार सैफी, हाजी याक़ूब कुरैशी आदि मौजूद रहे।