दहेज उत्पीड़न के मुकदमे का आरोपी पति गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ गाली गलौज व मारपीट कर उसका उत्पीड़न करने के आरोपी पति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड के थाना पिथौरागढ़ के ग्राम तिलढूकरी निवासी मेहनाज पुत्री जलील अहमद की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पानुवाला निवासी सरफराज पुत्र इब्ले हसन के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति उसके साथ अक्सर गाली गलौज करते हुए मारपीट करता रहता था। इस मामले में 25 अप्रैल2024 को आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।