भगा कर लाई गई युवती को वापस करने से किया इंकार पीड़ित पक्ष ने पुलिस से लगाई गुहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती को भगा कर लाने वाले आरोपी के घर पँहुचे युवती के परिजनों के साथ आरोपी पक्ष ने की गाली गलौज, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत।
जनपद जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमर पुर काली कुत्ती निवासी एक परिवार ने शिकायत करते हुए बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडिया खेड़ा निवासी एक युवक उनके घर पर किराए पर रहता था। आरोप है कि उक्त युवक उनकी 20 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लाया है। शनिवार को युवती की माँ उसका भाई व कुछ अन्य रिश्तेदार आरोपी युवक के घर पँहुचे जंहा उन्होंने अपनी पुत्री को अपने साथ वापस ले जाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक व उसके परिजनों ने युवती के परिजनों से गाली गलौज करते हुए युवती को उनके साथ भेजने से इंकार कर दिया। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।