21 हज़ार की नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी, पड़ोसन व उसके अज्ञात साथी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 21 हज़ार रुपये की नकदी व लाखों रुपये के जेवरों की चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के रतुपुरा रोड मंडी समिति के सामने रहने वाली रेहाना यास्मीन पत्नी स्व अख्तर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह एक विधवा महिला है और अपनी कुँआरी पुत्री राबिया परवीन तथा शादी शुदा पुत्री यास्मीन पत्नी मोहम्मद रिजवान जो दिल्ली में बी एस एफ में तैनात हैं के साथ घर पर रहती है।प्रार्थनी की पुत्री यास्मीन अपने पति रिजवान के पास दिल्ली गयी थी। वह अपनी पुत्री राबिया परवीन के साथ घर पर थी। 8 सितंबर को सुबह 7 बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि घर के साइड का दरवाजा खुला हुआ है जबकि वह हमेशा बन्द रहता है। पीड़िता ने घर मे रखी अलमारी को देखा तो वँहा से 21 हज़ार की नकदी व उसकी पुत्री यास्मीन के सारे सोने व चांदी के लाखों रुपए के जेवर गायब थे। पीड़िता ने शक जताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाली अकबरी पत्नी रफीक निवासी ग्राम मलपुरा का घर मे रोज आना जाना है और उसी ने किसी अज्ञात के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला अकबरी व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।