अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिक व एक अस्पताल को किया गया सील,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे अस्पताल व क्लिनिको के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नोडल अधिकारी नर्सिंग होम व क्लीनिक/चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा डॉक्टर राजपाल सिंह के द्वारा शिफा क्लीनिक शरीफनगर, कुमार क्लिनिक पृथ्वीपुर गांवड़ी,तथा नगर स्थित ए डी हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है अनियमितता के चलते हुए नगर के ए डी हॉस्पिटल में 3 मरीज भर्ती पाए गए थे जिनको सीएचसी पर शिफ्ट कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त सभी संचालकों के विरुद्ध मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।