नगर के कई इलाकों में भारी जल भराव, लोग घरों में हुए कैद,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो दिन से हो रही बरसात जलभराव के चलते मुसीबत बन गई है रास्तो में भरे गंदे पानी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं या फिर गंदे पानी में निकल कर अपने ज़रुरी कामो के लिए गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण जंहा भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है वंही नगर के अनेक हिस्सो में जलभराव के कारण बारिश मुसीबत बन गई है। नगर के कई इलाकों में जलभराव होने के कारण रास्तों में नाले और नालियों का गंदा पानी भर गया है जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकल नही पा रहे हैं। बताया गया है कि इस बार जलभराव की स्थिति पिछले सालों के मुकाबले के गुना अधिक है।
क्योंकि जल निगम द्वारा जो पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया उसे बिछाते हुए खासकर नालों और पुलियों के नीचे जो पाइप लाइनों को बिछाया गया है उसी के कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है। कई स्थानों पर सड़कें नीची होने के कारण आसपास के नालों का गंदा पानी बेक मारकर रास्तो में भर रहा है। उधर अनेक रास्तों में पाइप लाइनों के लिए खोदी गयी सड़कों को बिना मरम्मत किये यूँ ही छोड़ दिया गया है जो आने जाने वाले लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि गलत तरीके से जलनिगम द्वारा डाली गई पाइप लाइनों को ठीक कराएं ताकि कुछ हद तक जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।