मदरसे में चलाया गया साफ़ सफाई अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित मदरसा दर्सगाहे आलिया इस्लामिया, में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन अपने घर एवं मदरसे में साफ सफाई रखने हेतु समझाया गया।
मदरसे के प्राधानाचार्य श्री मो० असद एवं अध्यापकगण ने सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए मदरसे में और मदरसे के आस पास सफ़ाई की। छात्र/छात्राओं व अध्यापकों से 17 सितम्बर 2024 से 01 अक्तूबर 2024 तक सफाई पखवाड़ा मनाते हुए सफाई रखने को आहवान किया।