ननद व भाभी को भगा ले जाने पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ननद व भाभी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंका वाला निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपने पुत्र की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी अंजुम पुत्री रहीम शाह के साथ दो वर्ष पूर्व की थी।शादी में पुत्र वधु को काफी जेवर भी दिए थे और वह उसे काफी खुश रखता था। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पुत्रवधू बार बार मायके जाने के लिए कहती थी।
बीती 17 सितंबर की रात साढ़े तीन बजे वह अचानक उठा तो देखा कि उसकी पुत्रवधु और उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर मे नही थीं। दोनो को काफी तलाश किया और इसी दौरान पता चला कि दोनों को मेरा रिश्तेदार तौसीफ पुत्र युसुफ़ निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद गली नम्बर 1 मुग़लपुरा मुरादाबाद बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पुत्र वधु अपने साथ काफी जेवर व नकदी भी ले गयी है। इनकी तलाश में जब वह आरोपी के घर पंहुचा तो वँहा ताला लगा हुआ था। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।