एटीएम कार्ड छीनकर भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा,
आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 52 एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एटीएम कार्ड छीन कर भाग रहे आरोपी को लोगों की भीड़ ने पीछा कर पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 52 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास लगे एटीएम से नगर के मोहल्ला ताली कृष्णा नगर निवासी वेद प्रकाश चौहान पुत्र राम प्रसाद सिंह अपना ऐटीएम कार्ड एक्टिव करने पहुंचे थे।तभी वहां पहले से ही मौजूद एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड छीन कर दौड़ लगा दी वेद प्रकाश चौहान उसके पीछे शोर मचाते हुए दौड़ने लगे तो लोगों की भीड़ ने आरोपी को पीछा करते हुए खाकेश्वर मंदिर के पास से पकड़ कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तराखंड के बाजपुर के बरलावाला निवासी सुखवन्त सिंह बताया जा रहा है। उसके पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 52 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उधर ये भी चर्चा है कि आरोपी ए टी एम के साथ साथ पीड़ित द्वारा निकाली गयी तीन हज़ार रुपये की नकदी भी लेकर भागा था। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने तीन हज़ार रुपये की नकदी व ए टी एम छीनकर भागने की बात कही थी। कुल मिलाकर इस दिनदहाड़े हुई घटना से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।