नगर को सुशोभित करेगी राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की 12.5 फिट की अश्वारोही कांस्य प्रतिमा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। लगभग 1.5 साल पहले भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर ठाकुरद्वारा विधानसभा में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगवाने का निवेदन किया था जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया था।
भाजपा नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि संस्कृति मंत्रालय के द्वारा महाराणा प्रताप जी की 12.05 फिट की अश्वारोही कांस्य प्रतिमा बना कर तैयार कर ली गयी है जो ठाकुरद्वारा नगर को जल्दी ही सुशोभित करेगी । उन्होंने बताया कि नगर पालिका अधिकारी पुनीत के साथ प्रतिमा लगने वाले स्थान(तिकोनिया बस स्टैंड ) का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री भाजपा शिवप्रकाश का नगर की समस्त जनता की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता के साथ साथ वह तथा समस्त कार्यकर्ता मुख्यमंत्री तथा संगठन महामंत्री के आभारी हैं।