गन्ने का मूल्य साढ़े चार सौ रुपये करने सहित कई मांगो को लेकर अभाकिमस ने दिया ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कैंप कार्यालय रामू वाला गनेश पर इकट्ठे हुए तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र नगर स्थित गन्ना विकास परिषद पर पहुंचकर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हशमुल हसन को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि
पिछले वर्ष तथा इस वर्ष भी किसान गन्ने में लगने वाली बीमारी रेड रोट (लाल सड़न) के कारण बर्बाद हुआ है और गन्ने की खेती में लागत बढ़ती जा रही है रासायनिक उर्वरक कीटनाशक तथा डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसी स्थिति में फसल कमजोर होने पर खेती घाटे में चली जाती है और किसान कठिन परिश्रम करते हुए भी महंगाई की मार से कर्ज में डूबता जा रहा है और आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे है। शुगर लॉबी के लिए गन्ना बहुत मुनाफे का सौदा है गन्ने का हर कण काम में आता है और पूर्व घोषित 370 रुपये प्रति कुंतल मूल्य से ज्यादा दर पर छोटे-छोटे गुड़ बनाने वाले कोल्हुओ ने भी गाना खरीदा है और हरियाणा तथा पंजाब सरकार भी उत्तर प्रदेश से ज्यादा गन्ने का मूल्य किसानों को प्रदान कर रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि किसानों की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए निम्न मांगों को पूरा किया जाना नितांत आवश्यक है
गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए।
उर्वरक कीटनाशक तथा डीजल के दाम आधे किए जाएं।
शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु किसानो को गन्ने का बीज समर्थन मूल्य के अनुसार उपलब्ध कराया जाए।
गन्ने की खेती में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्र किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं। गन्ना विकास निरीक्षक ने आश्वासन दिया की मांग पत्र शासन को समय से भेज दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से गन्ना प्रजाति 13235 तथा 14201 का 650 कुंतल बीज आवंटित हुआ है तथा 17231 प्रजाति की 2 लाख सिंगल वड आवंटित हुई है जिन किसान भाइयों को आवश्यकता है वह सुपरवाइजर से संपर्क कर समय से गन्ने का बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी, तथा कालीदीन तथा युवा कार्यकर्ता रमेश सिंह, अर्जुन सिंह, नरेश सिंह, उदयवीर सिंह, हरस्वरूप सिंह, तेजपाल सिंह, रवि चौहान, तथा जिला महा सचिव कामरेड कैलाश सिंह, आदि मौजूद रहे।