पुजारी को मारपीट कर किया घायल चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यकीन विकट
ठाकुरद्वारा : पुजारी को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासी विक्रम पुत्र जागन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह मूलेवाले बाबा के मंदिर पर पुजारी का कार्य करता है। शिकायत में कहा गया है कि बीती 1 अक्टूबर की रात 8 बजे वह मंदिर की ओर जा रहा था तभी होलिका चौराहे पर बच्चू पुत्र रामस्वरूप, विकास पुत्र गजराम,मुकेश पुत्र महाराज, वीरेन्द्र पुत्र लाखन ने उसे लात घूसों, व लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।