एक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की शिकायत कोतवाली पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समुदाय विशेष को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गुरुवार की शाम एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस मामले को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला के निवासी दूसरे समुदाय के लोगो ने कोतवाली पंहुचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव में एकत्र हो रहे हैं। इस सूचना पर ए एस पी अमरिंदर सिंह सहित आसपास के कई थानों की पुलिस गांव में पँहुच गई। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।