ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल , किये गए रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी रामपाल सिंह पुत्र कल्लू सिंह, व जयपाल पुत्र मुकेश एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से ठाकुरद्वारा की दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ग्राम अब्दुल्ला पुर लेदा के निकट एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में बाइक पर सवार उक्त दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया।