शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी मिले खंड शिक्षा अधिकारी से,कराया समस्याओं से अवगत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शिक्षकों के सम्मुख आ रही विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार से ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में भेंटवार्ता की गई जिसमें शिक्षकों के जी0पी0एफ0 पास बुक पर वर्ष में एक बार शिक्षक को अवलोकन कराकर उस पर हस्ताक्षर, शिक्षकों की एनपीएस धनराशि उनके प्रान खाते में प्रदर्शित न होना , मानव संपदा पोर्टल पर अवकाशों को अद्यतन करने,नॉमिनी नाम, जन्मतिथि सही करने , इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया गया।
संगठन द्वारा प्रस्तुत शिक्षक समस्याओं पर खंड शिक्षा अधिकारी का रुख सकारात्मक रहा,साथ ही उनके द्वारा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर आशीष सिंह(अध्यक्ष), संजय कुमार भारती (महामंत्री) सत्येंद्र कुमार(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अवशेष कुमार उर्फ रवि यादव (संगठन मंत्री), मनोज कुमार (संयुक्त मंत्री),महताब सिंह(कोषाध्यक्ष), शुभम कुमार (उपाध्यक्ष), कृष्ण कुमार गौतम(उपाध्यक्ष),सपना चौहान (उपाध्यक्ष महिला),रीना कुमारी यादव (उपाध्यक्ष),नेहा यादव (उपाध्यक्ष),अमलेश देवी (मंत्री), रचना कुमारी आदि उपस्थित रहे।