दहेज की मांग पूरी न होने पर देवर व नन्दोई ने किया बलात्कार, पति सहित 6 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा देवर व नन्दोई द्वारा उसके साथ बलात्कार कर उसकी वीडियो बनाये जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी एक युवती की शादी डेढ़ साल पहले जसपुर के मोहल्ला चांद मस्ज़िद निवासी शुएब पुत्र इसरार के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति शुएब, देवर दानिश, ससुर इसरार सास खुर्शीदा,नन्दोई मुकर्रम पुत्र अज्ञात व ननद तबस्सुम पत्नी मुकर्रम शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और उसे कम दहेज का ताना देते थे। आरोप है कि उसका पति उसके साथ गुदा मैथुन करता था तथा अक्सर मारपीट करता था। विवाहिता का ये भी आरोप है कि कुछ समय पहले उसका पति उसे बिना बताए विदेश चला गया तो उक्त ससुराल वालों के जुल्म और बढ़ गए।
लगभग चार माह पहले एक दिन उसका देवर दानिश व नन्दोई मुकर्रम उसके कमरे में घुस आए और उसके गले पर चाकू रखकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बनाई और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बार बार बलात्कार करते रहे।विवाहिता ने किसी तरह अपने पति से सम्पर्क कर सारी बातें बताईं तो उसने कहा कि जबतक हमारी आल्टो कार की मांग पूरी नही होती है तेरे साथ ऐसा ही होगा। बीती 13 सितंबर को उसके पति का फोन आया और गाली गलौज करते हुए फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।।इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।