जागरण में ईंट बरसाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ा, पीड़ित न्याय के लिए कोतवाली के काट रहे चक्कर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर धंतला में माता रानी के जागरण के दौरान एक व्यक्ति ने आकर जागरण में माता के भजनों को सुन रहे व्यक्ति को गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मकान की छत पर चढ़कर जागरण पंडाल पर ईंट पत्थर फेंकने से शुरू कर दिए।
जिसमें दंपति सहित कई लोग घायल हो गए। घायल दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन तहरीर के आधार पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की और गुरूवार को फिर से एक तहरीर लेे ली। पीड़ित पक्ष न्याय के लिए घायल अवस्था में कोतवाली के चक्कर काट रहा है।
गांव की सुमन देवी पत्नी प्रदीप वन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 अक्टूबर की रात गांव मे चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में माता का जागरण हो रहा था। मै और मेरे पति सहित अन्य माता के भक्त माता के जागरण में माता के भजन सुन रहे थे। तभी गांव का एक व्यक्ति आया और मेरे पति को गाली गलौज करने लगा। जब विरोध किया तो लात घूसो से मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह समझा कर उसे वँहा से भेज दिया। जाते हुए वह जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि घर जाते ही वह मकान की छत पर चढ़कर जागरण पंडाल पर ईंट बरसाने लगा।
जिसमें मैं और मेरे पति सहित कई लोग घायल हो गए। घायल ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस ईंट बरसाने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली ले आयी। वहीं घायल महिला ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गुरूवार को दोपहर करीब 12.30 बजे पीड़ित दंपति कोतवाली पँहुचे। दंपति का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पकड़े गए व्यक्ति को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया और उसके खिलाफ कार्रवाई नही की।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला से गुरूवार को फिर से एक ओर तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित न्याय पाने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे है।