CM धामी मना रहे थे जन्मदिन, यहां खून से पत्र लिखकर कुर्सी से हटाने की हुई कामना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आज अपना 47 जन्मदिन मना रहे है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके जन्मदिवस पर खून से गोल्ज्यू देवता को पत्र लिखकर उन्हें कुर्सी से हटाने की कामना कर रहे है। बता दें कि हल्द्वानी में सीएम धामी के जन्मदिन को नर्सेज फाउंडेशन ने अलग ही तरीके से मनाया। यहां बुद्ध पार्क में प्रदर्शनकारियों ने धरना देकर सीएम धामी के जन्मदिन के मौके पर खून से गोल्ज्यू देवता को पत्र लिखा। हैरानी की बात है कि प्रदर्शनकारियों ने इस पत्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की कामना की। नर्सेज फाउंडेशन के लोगों ने खून से लिखे पत्र में सीएम धामी के लिए कहा है कि उनकी आंख और कान खराब हो चुके है। इतना ही नहीं उनको दिल्ली जाकर इलाज कराने की जरूरत है क्योंकि उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है और अस्पताल में नर्सों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि नर्सेज फाउंडेशन के लोग पिछले 48 दिनों से 2621 पदों पर वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे है लेकिन उनकी मांगों को नजरंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए है।